रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव
बस्ती। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जिले के परिषदीय विद्यालयों में शीतावकाश को लेकर आधिकारिक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, जिले के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे।
बीएसए कार्यालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि ठंड के बढ़ते प्रकोप और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी।
शीतावकाश के दौरान शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों को ठंड से बचाव के लिए विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है। विद्यालय 15 जनवरी 2025 से पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पुनः संचालित होंगे।