रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
थाना समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायत
रुदौली अयोध्या – थाना मवई में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस।
आज दिनांक 28/12/2024 को नायब तहसीलदार रुदौली राज नारायण मौर्या की अध्यक्षता व थाना प्रभारी संदीप कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल चार आवेदन आये,एक पुलिस से संबंधित था,और तीन राजस्व विभाग से सम्बन्धित थे। तीन मामले को राजस्व के सम्बन्धित अधिकारी को मौके पर जाकर निस्तारण कराने के उचित दिशा निर्देश दिए गए।
थाना समाधान दिवस पर थाने के सभी स्टाफ व राजस्व विभाग के सम्बन्धित लेखपाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।