रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव
बहराइच – कस्बे में कुकुरमुत्तो की तरह जगह जगह अवैध पैथालाजी सेंटरो पर प्रशासन की जांच और कार्यवाही होती रहती है इसी वज़ह से बार बार छापेमारी की जा रही है। नवाबगंज मोड़ पर देर शाम एसडीएम ने एक सेंटर को सील कर दिया |
कस्बे सहित अन्य स्थानों पर छोला छाप डॉक्टर बिना रजिस्ट्रेशन व चिकित्सक के पैथालोजी सेंटर और हॉस्पिटल संचालित हो रहे है जिससे भविष्य में किसी की जान जा सकती है इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सजगता नहीं दिखती है लेकिन तहसील नानपारा के उपजिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय आयदिन सतर्क रहते हुए सेंटरो पर छापा मार रहे है | इसी कड़ी में गुरुवार देर शाम नवाबगंज मोड़ पर संचालित लाइफ केयर सेंटर पर एसडीएम ने छापा मारा और सेंटर से सम्बंधित कागजात संचालक से माँगा। जानकारी अनुसार संचालक ने पैथालोजी के तो कागज़ दिखाया पर अवैध रूप से चल रहा सिटी स्कैन का रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए जिस पर एसडीएम ने सिटी स्कैन कक्ष को सील कर दिया। जैसे ही एसडीएम द्वारा सील किये जाने की खबर नगर में चल रहे अवैध सेंटरो को पता चला संचालक तत्काल ताला बंद करके भाग निकले। अब यें देखना है की इस कार्यवाही से अवैध रूप से चला रहे पैथालोजी सेंटरो पर कितना असर पड़ता है।