ग्राम पंचायत नव्वागाँव में विभिन्न निर्माण कार्यों में अनियमितताएं और मानकविहीनता की झलक स्पष्ट हैं। इन निर्माण कार्यों की स्थिति को लेकर काफी असंतोष है।
अमृत सरोवर लिंक रोड से जुड़े खड़ंजे का निर्माण दो माह पूर्व किया गया था, लेकिन यह क्षतिग्रस्त हो गया है। आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकविहीन निर्माण, गुणवत्ता विहीन ईंट का उपयोग किया गया, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। ग्राम पंचायत के साबुना और नव्वागाँव सहित कई स्थानों पर हुए इंटरलॉकिंग कार्यों में घोर मानकविहीनता देखने को मिली इंटरलॉकिंग में नाम मात्र के रोड़े डालकर फोटो खींचाई और खानापूर्ति किया गया और अन्य रूप से पूरी तरह निर्माण को मानक के विपरीत किया गया। नव्वागाँव में हो रहे निर्माण पंचायत भवन निर्माण को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कहना है कि निर्माण में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे भवन की मजबूती संदिग्ध है और लंबे समय से निर्माण अधूरा है यदि जितना रुपया खर्च हुआ है उसकी जांच निष्पक्ष रूप से हो जाए तो जरूर पंचायत भवन निर्माण में भ्रष्टाचार सामने होगा। पंचायत भवन के समीप स्थित विद्यालय में बाउंड्री वॉल के निर्माण में लालपेटी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है और मसाले की गुणवत्ता पर भी प्रश्न है। स्थानीय निवासियों ने इन सभी मामलों की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इन अनियमितताओं से विकास कार्यों का उद्देश्य विफल हो रहा है। अभी तक इन मामलों में प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि संबंधित विभाग जल्द कार्रवाई करेगा और विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा।