रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
सात दिवसीय अटल जयंती सुशासन सप्ताह का समापन प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत
बदायूँ 25/12/2024 अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह के सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं के सभागार में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता , निबंध एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रमाणपत्र और शासन द्वारा निर्धारित धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही प्रदेश शासन के द्वारा लखनऊ में आयोजित मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने तथा संचालन सांस्कृतिक परिषद के संयोजक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। मुख्य अतिथि नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रवेश कुमार, प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया ।
सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुचॄछ प्रदान कर किया गया। भाषण एवं काव्य पाठ दोनों की प्रथम विजेता गीतांजलि सिंह को पुरस्कार स्वरूप बीस हजार के चैक प्रदान किए गए। तथा द्वितीय विजेता अनूप सिंह को 5000 – 5000 के दो चेक प्रदान किया गया। तृतीय विजेता नव्या सिंह 2500 और शगुन शर्मा को 2500 रुपए प्रदान किया गया। माध्यमिक शिक्षा स्तर पर हुई निबंध प्रतियोगिता में वशिष्ठ पाल ओम राठौर और संघ प्रिय गौतम को क्रमशः पांच , तीन और दो हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया माध्यमिक स्तर के काव्य पाठ प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं की पंचम श्रीवास्तव को 5000 नन्नू मल जैन इंटर कॉलेज बिल्सी की जानवी सैफी को 3000 तथा भू देवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज बिल्सी के छात्र यश ओझा को 2000 रुपए का पुरस्कार दिया गया। नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आज जो राजनीतिक दलों में कटुता और वैमनस्यता की भावना प्रबल हो रही है उनके लिए लिए अटल जी का व्यक्तित्व, कृतित्व, लोकप्रियता एवं अनूठी कार्य शैली एक आईना है। अटल जी चलते फिरते स्वयं में राजनीति विज्ञान के एक संस्थान थे। सुशासन के आदर्श को स्थापित करने के लिए उन्होंने अपने मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण करने का दृढ़ निश्चय, कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करने का उनका अटल इरादा और अटल विश्वास भारत को विकसित भारत बनाने के अभियान में आधारभूमि सिद्ध हो रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अटल जी से दुनिया के लोकतांत्रिक देशों के अधिकांश सफल राजनीतिज्ञ प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा कि मानव का कल्याण और मानवता की रक्षा करने का जो उनका सपना था उसे साकार करना हम सभी का कर्तव्य है।
्मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उच्च शिक्षा के जिला नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। डॉ श्रद्धा गुप्ता डॉ रविंद्र सिंह यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ सारिका शर्मा,डॉ सरिता यादव, संजीव शाक्य, प्रमोद शर्मा,वीर बहादुर, सुमित यादव, गौरव पाली आदि ने सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद अब्दुल सुबुर सहित विभिन्न इण्टर कॉलेजों के शिक्षक प्रधानाचार्य छात्र छात्रा एनसीसी कैडेट्स आदि उपस्थित रहे।