Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / क्रिसमस डे पर बच्चों ने निकाली झांकी, खूब बटा खिलौना
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

क्रिसमस डे पर बच्चों ने निकाली झांकी, खूब बटा खिलौना

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज 

क्रिसमस डे पर बच्चों ने निकाली झांकी, खूब बटा खिलौना

गोण्डा क्रिसमस डे पर जहां एक तरफ पूरे भारत के कोने कोने में सांता क्लॉज़ को मानने वाले उनके अनुयाई 25 दिसंबर के पूर्व संध्या से ही अपने आराध्या के प्रकटोत्सव की प्रतीक्षा करते हैं वहीं अब इस पर्व को कमोबेश सभी धर्म के मानने वाले लोगों की भी आस्था बढ़ती जा रही है और वह भी क्रिसमस डे पर अपने बच्चों को सांता क्लाज के रूप में प्रदर्शित करते हैं स्कूलों में प्रतियोगिता करते हैं हर्षोल्लाह से खुशियां मनाते हैं!

इसी क्रम में आइडियल इंटरनेशनल स्कूल फलटन के प्रिंसिपल डाक्टर वैशाली शिंदे द्वारा आयोजित झांकी प्रतियोगिता में गोंडा जनपद इमलिया गुरूदयाल के निवासी अवि श्रीवास्तव पुत्र आलोक श्रीवास्तव को तथा सात्विक (क्रशिव) श्रीवास्तव को सांता क्लॉज़ के रूप में प्रस्तुत किया गया जिन्हें स्कूल के बच्चों ने खूब खिलाई मिठाई और दिया सम्मान जबकि सात्विक और अवि सांता क्लॉज़ के रूप में मौजूद उक्त दोनों बच्चों ने सभी बच्चों को टाफिया, चॉकलेट, खिलौने आदि उपहार देकर उनका आभार प्रकट किया जिस समय सात्विक (क्रशिव) की माता गरिमा श्रीवास्तव पिता आदेश श्रीवास्तव निवासी नानपारा बालहा जनपद बहराइच व अवि श्रीवास्तव की माता अंजली श्रीवास्तव व पिता आलोक श्रीवास्तव के साथ ही सुनील, ममता,दिव्यांश, दीपक, अविनाश,गुंजा ,सुनीता,आविनास अनन्या,अनन्त,आशी,आस्था,अविका श्रीवास्तव समेत जनपद के कई सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे सभी लोगों ने सांता क्लॉज़ के झांकी का खूब आनंद उठाया और एक दूसरे को दी ढेरों शुभकामनाएं

About CMD NEWS UP

Check Also

बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव हो पाया : रणधीर सिंह सुमन

रिपोर्ट आशीष सिंह  बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव …

Leave a Reply