Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा में वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा में वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव

नानपारा बहराइच। भारतीय जनता पार्टी नानपारा नगर मंडल द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन होटल राज पैलेस में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष श्री आशीष कुमार पाण्डेय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में श्री घनश्याम सिंह उपस्थित रहे।

संगोष्ठी में गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के धर्म रक्षा हेतु किए गए सर्वोच्च बलिदान को स्मरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उनके साहस, त्याग और बलिदान की गाथा को विस्तार से प्रस्तुत किया और युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री श्री नागेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती उषा सिंघानिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अभय मदेशिया, महामंत्री श्री आनंद रस्तोगी सहित कई कार्यकर्ता और युवा मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे।

सभी उपस्थित जनों ने बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय जनता पार्टी नानपारा नगर मंडल के सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply