Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / रुदौली अयोध्या -बच्चे भारत के भविष्य है उनको नशे से बचाना हम सब की जिम्मेदारी – शशि कांत यादव
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रुदौली अयोध्या -बच्चे भारत के भविष्य है उनको नशे से बचाना हम सब की जिम्मेदारी – शशि कांत यादव

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

23/12/2024

मद्य निषेध विभाग अयोध्या शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी एवं के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम जानकी इण्टर कालेज पटरंगा अयोध्या में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता वा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी निरीक्षक शाशि कान्त यादव एव्ं प्रधानाचार्य केशव राम यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य अपना मित्र व शत्रु स्वयं है,आपकी सबसे अधिक आवश्यकता आपके परिवार की है जो आपको शिक्षित व सफल देखना चाहते हैं,आपके माँ बाप सच्चे हितैषी है आप सभी लोग उनके अनुभव का लाभ अपने जीवन मे जरूर ले नशा करने वाला व्यक्ति हर प्रकार से समाजिक तिरस्कार पाता है, आप सभी बच्चे भारत के भविष्य है आपको नशे से बचाना हम सब की जिम्मेदारी है। आज बाजार मे विभिन्न प्रकार के नशा आपको बर्बाद करने के लिए उपलब्ध है उनसे आपको हर सम्भव बचना है,मुख्य अतिथि ने कहा कि शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है। मै कई वर्षो से सोसायटी के कार्यक्रम में उपस्थित होता रहा हूँ मै इस कार्य के लिये सोसाइटी के प्रबंधक रमेश कुमार यादव व पूरी सोसायटी परिवार को आशीर्वचन से अभिसिंचित करता हूँ। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा कक्षा 10,द्वितीय स्थान आंचल सैनी कक्षा 11, तृतीय स्थान सन्जना वर्मा कक्षा 11,चतुर्थ स्थान शिवांशी मौर्या पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिमा गुप्ता कक्षा 11, द्वितीय स्थान सौम्या पांडेय कक्षा 12, तृतीय स्थान पायल कक्षा 11,चतुर्थ स्थान नविता चौरसिया कक्षा 11 ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि शाशि कान्त यादव ने प्रतिभाग मे चयनित बच्चो को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने बच्चो को नशा न करने की शपथ दिलाई। सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने कहा कि हमारी सोसायटी नशा उन्मूलन व पर्यावरण संरक्षण पर पर लगातार कार्यक्रम करती रहती है इस अवसर पर कोषाध्यक्ष उमाकान्त वर्मा व सदस्य अमर बहादुर, प्रेम कुमार, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक प्रतीक्षा, राज कुमार यादव, सिपाही सुनील पटेल,अजय कुमार विद्यालय से प्रधानाचार्य केशव राम यादव शिक्षक कमलेश कुमार यादव, सुधीर गुप्ता, त्रिपाठी,अमलेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply