रिपोर्ट: राज कुमार पांडेय, CMD न्यूज़ बस्ती
सोनहा थाना क्षेत्र के सोनहा बाजार में चोरों ने रविवार रात घर के सामने खड़ी बोलेरो वाहन (नंबर UP51X6763) पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित दीनानाथ पांडेय ने इस मामले में सोनहा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपनी बोलेरो वाहन दुकान के बाहर खड़ी की थी और सोने चले गए थे। रात करीब 1 बजे जब उन्होंने गाड़ी चेक करने के लिए बाहर देखा, तो बोलेरो गायब थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी और फिर सोनहा थाना जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
गौरतलब है कि चोरी की यह वारदात थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सोनहा थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।