Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / तहसीलदार के वाहन से जुड़े मृतक नरेन्द्र कुमार हलदार के आश्रितों को योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा, जाने पूरी खबर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

तहसीलदार के वाहन से जुड़े मृतक नरेन्द्र कुमार हलदार के आश्रितों को योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा, जाने पूरी खबर

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच 22 दिसम्बर। विगत वृहस्पतिवार को बहराइच-नानपारा के बीच तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम इमलियागंज में कृष्णानगर कालोनी निवासी नरेन्द्र कुमार हलदार पुत्र राधे श्याम की मार्ग दुर्घटना में हुई मृत्यु के मामले में जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा मृतक के आश्रितों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए गए थे। डीएम के निर्देशों के क्रम में विगत दिवस शुक्रवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने मृतक के घर जाकर उनके 03 बच्चों को मिशन वात्सल्य के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना में दिए जाने वाले रू. 4000/- प्रति बच्चा प्रति माह से लाभान्वित किए जाने हेतु मृतक नरेंद्र कुमार के परिजनों से आवेदन कराने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण की गई। इस प्रकार मृतक के परिवार को उक्त योजना के माध्यम से रू. 12000/- प्रति माह की आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकेगी।


इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा उप जिलाधिकारी पयागपुर को निर्देशित किया गया है कि मृतक के आश्रित परिजनों से आवेदन कराकर उन्हें नियमानुसार मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से भी आच्छादित किया जाय। उक्त योजना के अंतर्गत मृतक के हिताधिकारियों को एकमुश्त रू. 5,00,000/- की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।

About cmdnews

Check Also

छठा ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड’ इस बार लखनऊ में होगा आयोजन

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज़ बस्ती बस्ती। दिल्ली प्रेस की देश चर्चित पत्रिका ‘सरस …

Leave a Reply