Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / अहमदपुर में गलन बढ़ने के बावजूद भी नहीं जले अलाव, रामसनेही घाट प्रशासन ने चापी चुप्पी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अहमदपुर में गलन बढ़ने के बावजूद भी नहीं जले अलाव, रामसनेही घाट प्रशासन ने चापी चुप्पी

रिपोर्ट आशीष सिंह

अहमदपुर में गलन बढ़ने के बावजूद भी नहीं जले अलाव, रामसनेही घाट प्रशासन ने चापी चुप्पी

अहमदपुर, बाराबंकी। जनपद में न्यूनतम तापमान गिरने से रात में गलन बढ़ गई है।हालांकि दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को राहत है। शुक्रवार को जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र के अहमदपुर टोल प्लाजा व चौराहे पर शाम से कोहरे व सर्द हवाओं ने लोगों को ठंडी का अहसास करा ही दिया। तहसील प्रशासन को अभी और गलन बढ़ने का इंतजार है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था फिसड्डी दिखाई पड़ी। मात्र गिने चुने स्थानों पर अलाव जले इसके बाद किनारा कर लिया। गरीब टायर जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं। अहमदपुर चौराहे पर लोगों ने ठंड से निजात पाने के लिए स्वयं से अलाव की किसी प्रकार से व्यवस्था की। अहमदपुर चौराहे पर टोल प्लाजा सहित अहमदपुर चौकी, स्कूल, ढाबे , होटल आदि है। यहां पर हमेशा सैकड़ों लोग रहते है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई। अभी कुछ दिन पहले सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाए गए थे। दो-तीन दिन चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर लकड़ी फेंकवाने के बाद चुप्पी साध ली है। तहसील प्रशासन का मानना है कि अभी ज्यादा सर्दी नहीं पड़ रही है। इसलिए अलाव नहीं जलवाए जा रहे हैं। वहीं गरीब व छोटे दुकानदार रात में टायर तथा कागज जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं।

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम की अध्यक्षता में तहसील सहसवान में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा   डीएम की अध्यक्षता में तहसील सहसवान में हुआ संपूर्ण समाधान …

Leave a Reply