रिपोर्ट आशीष सिंह
दीपों का दीप प्रज्वलन कर शहीदों को किया जाएगा नमन : इंद्र प्रताप सिंह
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई सम्पन्
रामसनेही घाट बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के नगर पंचायत रामसनेहीघाट स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की योजना बैठक का शनिवार को आयोजन हुआ। बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को आयोजित होने वाले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की योजना बनाई गई। ट्रस्ट अध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह व कार्यक्रम संयोजक राकेश सिंह मुन्ना सहित आयोजन समिति के लोगों ने अपने विचार रखे। ट्रस्ट के अध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2007 से लगातार मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी पर रामसनेहीघाट स्थित कल्याणी नदी के तट पर दीपदान व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता। शाम को नदी में दीप विसर्जन कर शहीदों को नमन करते हैं। इस वर्ष अधिक दीपो का दीप प्रज्वलन किया जाएगा। संयोजक राकेश सिंह मुन्ना ने कहा कि इस वर्ष क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। भव्य दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। बैठक में विभाग संघचालक गंगा बक्श सिंह, नरेंद्र सलूजा, विभाग सह कार्यवाह वीरेंद्र प्रताप सिंह,जिला कार्यवाह वेद त्रिवेदी, तेज बहादुर सिंह, ब्रजेश प्रताप सिंह, इंद्रेश कुमार, शिवेंद्र सिंह, कमलेश्वर तिवारी, दीपक सिंह, उमेश कुमार, निर्मल कुमार वैश्य, शिवशंकर तिवारी, रितेश शंकर, प्रमोद गुप्ता मुन्ना, गोविंद गुप्ता,प्रेम शंकर गुप्ता, देशराज सिंह, प्रदीप द्विवेदी, राजेश सिंह, विशाल सिंह, रक्तमित्र आशीष सिंह व अतुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।