रिपोर्ट आशीष सिंह
एएसपी अखिलेश नारायण के नेतृत्व में पूरी मुस्तैदी के साथ खड़े दिखे पुलिस के जवान
अहमदपुर, बाराबंकी । बुधवार जनपद बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाजा पर पुलिस द्वारा वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन जांच कार्यक्रम जारी किया। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के आवाहन पर रामसनेही घाट क्षेत्र के तमाम कांग्रेसी नेता लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने के उद्देश्य से निकल रहे थे लेकिन जनपद के तेजतर्रार अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस की मुस्तैदी में अहमदपुर टोल पर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लखनऊ की ओर जाने से रोका गया। जनपद बाराबंकी में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी पद पर तैनात अखिलेश नारायण बुधवार सुबह से ही टोल के आस पास अपने पुलिस कर्मियों के साथ खड़े दिखे। इस मौके पर थाना रामसनेही घाट प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी, निरीक्षक थाना टिकैतनगर रत्नेश पांडेय, अहमदपुर चौकी प्रभारी सौम्य कुमार जायसवाल, एस आई गौरव अवस्थी , कांस्टेबल शुभम् कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।