रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
26 दिसंबर से विकासखंड मुख्यालयों में होगा कृषि निवेश मेले व गोष्ठी का आयोजन
बदायूँ 18/12/2024 मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 26 दिसंबर से विकास खण्ड मुख्यालयों में कृषि निवेश मेले तथा कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय वजीरगंज, उसावा, कादरचौक , अंबियापुर तथा 27 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय बिसौली, समरेर, उझानी, दहगवा व 28 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय जगत, दातागंज , इस्लामनगर तथा 30 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय म्याऊं, सलारपुर,सहसवान, आसफपुर में मेले व गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक मेले व गोष्ठी के लिए संबंधित विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी कृषि को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।