रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव
मिहींपुरवा, बहराइच: निरंकार प्रसाद निर्मला देवी स्मारक समिति के तत्वावधान में ग्राम भवनियापुर बनघुसरी में विशाल गायत्री यज्ञ एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नानपारा विधानसभा संयोजक आनंद प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार शक्ति पीठ बहराइच व नानपारा से आए मनीषियों ने यज्ञ, देव पूजन, प्रवचन और पूर्णाहुति कराई। यज्ञ के उपरांत गायत्री स्तुति, कीर्तन और भंडारा का आयोजन हुआ, साथ ही गरीबों को कंबल वितरित किए गए।
चिकित्सा शिविर में मधुमेह, रक्तचाप और नेत्र विकार की निशुल्क जांच की गई। ग्रामीणों को बुखार, पेट दर्द, बदन दर्द व त्वचा रोग जैसी समस्याओं के लिए मुफ्त दवाइयां दी गईं। किशोरियों और महिलाओं को उदर विकार, माहवारी और गर्भाधान संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी गईं।
कार्यक्रम में तहसीलदार अंबिका चौधरी, लेखपाल हेमंग श्रीवास्तव, पीएचसी अमवा हुसैनपुर के डॉ० अवधेश सिंह, निजाम खान, महेंद्र कुमार वर्मा और आशा कार्यकर्ता अंजुलता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। साथ ही डॉ० राघवेंद्र बाजपेई, डॉ० शेखावत, डॉ० शिब्ली मजहर, गगन श्रीवास्तव (आधुनिक पैथोलॉजी) और डॉ० राज श्रीवास्तव (उन्नति डाइग्नोस्टिक) ने सेवाएँ दीं।
इस आयोजन में अनुराग श्रीवास्तव, आत्म प्रकाश श्रीवास्तव, चतुर्भुज सहाय, के० के० श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, दिलीप, निर्मल, हिमांशु, अमितांशु और उमाकांत समेत कायस्थ परिवार का विशेष सहयोग रहा।