रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
ग्राम सभा बरईपारा के ग्राम आलमपुरवा के कोटेदार मुन्ना लाल पर राशन वितरण में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। शिकायत कर्ता कार्डधारकों के अनुसार, मुन्नी लाल प्रति यूनिट 4 किलो राशन वितरित करता है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन पर ईंट और लोहा रखकर राशन का वजन घटाकर राशन खारिज करता है। इसके साथ ही, KYC के नाम पर कार्डधारकों से 50 से 100 रुपए तक की राशि वसूलता है, और यदि पैसे न दिए जाएं तो उनका नाम राशन कार्ड से कटवा देता है।
इसके अलावा, राशन वितरण की पर्ची मांगने पर वह अपशब्द बोलता है और प्रतिमाह घटतौली करके लगभग 30 कुंतल राशन की हेराफेरी करता है। हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ईंट को इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन पर ईंट रखकर कार्डधारकों के फिंगर लगवाकर राशन खारिज करते हुए नजर आ रहा है। इस धोखाधड़ी के खिलाफ कार्डधारक दिनेश, गणेश, सहजराम, रंगीलाल, इब्राहीम खान सहित अन्य लोगों ने शिकायत की है।