रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच: ब्लॉक मुख्यालय स्थित राम प्यारे शिव शंकर इंटर कॉलेज शिवपुर के मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि नानपारा अमन वर्मा और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलहा कृपाराम वर्मा रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गजेंद्र मनी मिश्र और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इशरत महमूद खान भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैच एसएम बशीर क्रिकेट क्लब और पायनियर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एसएम बशीर क्रिकेट क्लब ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पायनियर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवरों में 224 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें आशीष चंद ने शानदार 92 रन बनाए। एसएम बशीर क्रिकेट क्लब के शमीम ने 3 विकेट लिए।
जवाब में एसएम बशीर क्रिकेट क्लब 19.1 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पायनियर क्रिकेट क्लब के लिए आशीष और ताहा ने 3-3 विकेट लिए। निर्णायक की भूमिका अकील अहमद और अंकित पांडेय ने निभाई, जबकि मैच का आंखों देखा हाल आदिल जमीर ने सुनाया।
कार्यक्रम के दौरान अनीत बाजपेई, शिवाजी, गौतम गुजराती, अर्पित यज्ञसैनी और सुधीर मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।