Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / साहित्यकार अनवर हुसैन व उनकी बिखरी तहरीरें पुस्तक का हुआ विमोचन 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

साहित्यकार अनवर हुसैन व उनकी बिखरी तहरीरें पुस्तक का हुआ विमोचन 

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

साहित्यकार अनवर हुसैन व उनकी बिखरी तहरीरें पुस्तक का हुआ विमोचन 

 

13/12/2024 मवई अयोध्या – उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर इस्मत मलीहाबादी ने कहा कि डॉ0 अनवर हुसैन खां की इल्म दोस्ती अदब नवाजी,विनम्रता उर्दू दोस्ती को मिसाल मिलना मुश्किल है।वहीं इमरान अलियाबादी का ऐसा कारनामा है जिसकी पैरवी तो की जा सकती है।लेकिन दूसरा कारनामा अंजाम नहीं दिया जा सकता है।प्रोफेसर इस्मत मलीहाबादी ने छोटा महल अलियाबाद में अंजुमन फ़रोग ए इल्मो अदब के तत्वाधान में शायर इमरान अलियाबादी के द्वारा संपादित व संकलित पुस्तक ” डॉ 0अनवर हुसैन खां व उनकी बिखरी तहरीरें ” के विमोचन समारोह व महफिलें शेयरों सुखन में कही।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार व कवि डॉ 0 मखमूर काकोरवी ने की।इस कार्यक्रम में साहित्यकार शकील गयाबी डा0 एस एम हैदर तथा राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक अदील मंसूरी ने डाक्टर अनवर हुसैन खां के कार्य और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अलीगढ़ से पधारे डॉ0 तारिक अयूबी ने डा0 अनवर हुसैन खां की साहित्य सेवाओं का वर्णन किया।इस कार्यक्रम में पुस्तक विमोचन के बाद एक मुशायरा बाराबंकी के बुजुर्ग शायर अलहाज नसीर अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।जिसने नामचीन शायर सगीर नूरी बाराबंकवी ,मुजीब सिद्दीकी करनैल गंज,शकील गयाबी,अलीम रुदौलवी,इमरान अलिया बादी,असद उस्मानी,अजीम अलियाबादी,जुनेद अलियाबादी,के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 मखमूर काकोरवी ने की।शायरों ने अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के संरक्षक बाबू महल(पूर्व प्रधान अलियाबाद) के अलावा पूर्व प्रधान शोएब खां,कौसर हुसैन खां,मो0 कमाल,मास्टर तौहीद इस्लाम,मास्टर मो0 अकील,मास्टर सिराज अहमद,मुख्य रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम में पूरा पंडाल साहित्य प्रेमियों से भरा हुआ था।कार्यक्रम का संचालन सगीर नूरी और शरिक शाकिरी ने संयुक्त रूप से किया।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – वरिष्ठ पत्रकार के पिता का निधन, अंतिम संस्कार में सैकड़ों की भीड़

रूपईडीहा (बहराइच): वरिष्ठ पत्रकार मो. असरार सिद्दीकी के पिता हाजी मो. अबरार का बुधवार को …

Leave a Reply