Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / प्रशिक्षण शिविरका हुआ समापन – ए डी ओ नरेश पाल सिंह
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रशिक्षण शिविरका हुआ समापन – ए डी ओ नरेश पाल सिंह

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

प्रशिक्षण शिविरका हुआ समापन – ए डी ओ नरेश पाल सिंह

बदायूँ11/12/2024 विकास खंड दहगवॉ में चल रहे ग्राम प्रधान , पंचायत सहायक एवं समूह के सक्रिय सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत पानी की टंकी का हैंडोवर / टेकओवर के बारे में चल रहे प्रशिक्षण का समापन ए डी ओ पंचायत नरेश पाल सिंह द्वारा किया गया । राज्य प्रशिक्षक राजेश कुमार सक्सेना एवं कंसल्टेंट इंजीनियर आरिफा सैफी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सक्सेना ने पानी की टंकी हैंडोवर / टैंक ओवर करने से पहले पानी की लीकेज , रोड का पुनर्निर्माण , पेयजल से ग्रसित उपभोक्ता की सूची , जल कनेक्शन विहीन उपभोक्ता की सूची ,पानी का प्रेशर 1 मिनट में 10 लीटर पानी अगर आता है तब पानी का प्रेशर सही है । आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

पीने के पानी को पेयजल की जांच करने के लिए पानी का गंध हीन , रंगहीन, स्वाद हीन होना अनिवार्य है । इस मौके पर ग्राम प्रधान नेकपाल, सविता, अजय पाल, प्रदीप कुमार, नंदकिशोर, राम बहादुर ,योगेंद्र ,राजू ,सुनील , तारावती, गंगाधर, सिंह सर्वेश, विमलेश, नन्ही देवी एवं पंचायत सहायकों में प्रतिज्ञा , हरिओम ,सुमेशपाल आकाश, सीमा ,रश्मि, मीरा मंजू, टिंकू,आरती पाठक आदि मौजूद रही। विशेष सहयोग लव कुमार , विशाल चौहान. कुलदीप एवं पंकज आदि का रहा ।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply