रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पिछले तीन दिनों से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे। इसी को लेकर नानपारा नगर में नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी और नगर पालिका के ईओ रंग बहादुर ने अपनी टीम के साथ मिलकर अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पुलिस चौकी इंचार्ज पूर्णश पांडे, दरोगा रिजवानुल्ला ख़ां व अन्य सिपाही भी साथ थे।
टीम ने बाजार में जाकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि वे अपने अवैध कब्जे खुद ही हटा लें, अन्यथा प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। नायब तहसीलदार ने बताया कि नगर में बढ़ते अतिक्रमण के कारण आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, और प्रशासन इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके और नगर का सौंदर्य भी बना रहे। अगर अतिक्रमणकारियों ने चेतावनी के बावजूद अपनी अवैध गतिविधियां नहीं छोड़ीं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।