Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / ब्लॉक प्रमुख पति सुभाष गुप्ता ने किया प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ब्लॉक प्रमुख पति सुभाष गुप्ता ने किया प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

ब्लॉक प्रमुख पति सुभाष गुप्ता ने किया प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

बदायूँ9/12/2024 विकास खंड दहगवां के सभागार में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के महत्व पूर्ण घटकों का प्रशिक्षण ग्राम प्रधान , पंचायत सहायकों , एवं समूह के सक्रिय सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख पति सुभाष गुप्ता , खंड विकास अधिकारी प्रवीन कुमार , सहायक विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह जी ने सरस्वती मां के चित्र पर पुष्प चढ़कर किया । राज्य प्रशिक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत में जो टंकी तैयार हो चुकी है । उन्हें टेकओवर /हैंडोवर कैसे करना है के बारे में विस्तृत जानकारी दी । मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि पानी की लीकेज , रोड का पुनर्निर्माण ,जल कनेक्शन विहीन उपभोक्ताओं की सूची , पेयजल से ग्रसित लोगों की सूची आदि के बारे में विस्तार से बताया । कंसल्टेंट इंजीनियर आरिफा सैफी ने पानी का प्रेशर अंतिम छोर तक के व्यक्ति को हर घर नल योजना के अंतर्गत आछातदित करना ही सरकार की प्राथमिकता है ।इस अवसर पर प्रधान महानंदन , गुड्डू देवी , मोहम्मद नाजिम खान, मिथिलेश ,सितारा, वीर सिंह, प्रेम श्री ,देववती , पुष्पा देवी , तथा पंचायत सहायकों में कुमारी समरीन , रियाजुल अली , बंटी यादव, मोहम्मद नजिर , आरती ,अर्जुन कुमार , रिंकी ,निशा , मोहम्मद सुहेब ,मोहम्मद कासिम अली ,संजीव कुमार , प्रतीक्षा कुमारी , कश्मीरा , राम बहादुर ,अखिलेश , सक्रिय सदस्यों में बबली , राधा , रोशनी ,प्रवेश , नीरज सिंह , सहवाज बी , भगवान श्री ,प्रवेश ,रानी ,रजनी ,सुमन आदि मौजूद रही । सहयोग लव कुमार , कुलदीप सिंह ,पंकज सिंह के द्वारा किया गया।

About CMD NEWS UP

Check Also

मवई अयोध्या – आल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की ओर से कम्बल वितरण का हुआ आयोजन

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS मवई अयोध्या – गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद करने से …

Leave a Reply