रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
नो निहाल बच्चो को बूथो पर पिलाई गई पोलियो खुराक
बदायूँ 8 /12/ 2024 राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है जिसमें 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी l म्याऊं ब्लॉक् में ग्राम म्याऊं में खण्ड विकास अधिकारी मनीश कुमार वर्मा ने फीता काटकर एवं अपने हाथ से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो बूथ का उदघाटन किया गया। इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी ने कई पोलियो बूथ का निरीक्षण भी किया जिसमें कार्य संतोषजनक पाया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामेश्वर मिश्रा द्वारा भी राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण में ग्राम अभियासा का पोलियो बूथ 11 बजे तक संचालित नहीं हो रहा था आशा मुन्नी एवं आंगनवाड़ी राजवती की ड्यूटी लगी थी l मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण के समय तक दोनों अनुपस्थित मिलीथीं l मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आशा एवं आंगनवाड़ी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कर उनका आज का मानदेय काटने एवं पर्यंवेक्षक को बदलने हेतु आदेशित किया गया l उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा म्याऊं अस्पताल का निरीक्षण किया गया, प्रसव रूम, इमरजेंसी का निरीक्षण किया गया जिसमें कार्य संतोषजनक पाया गयाा। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्याऊं एवं ढका के पोलियो बूथ का निरीक्षण किया गया जहाँ कार्य सन्तोष जनक पाया गया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाने हेतु निर्देशित किया गया।