रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
दादा पब्लिक स्कूल नानपारा में हर्षोल्लास के साथ भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक राधेश्याम जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी द्वारा गणेश स्तुति और मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके की गई। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना का गायन प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने सराहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना प्रभारी कल्पना सिंह और श्रीमती आरती सिंह (एंटी रोमियो स्कॉट बी.एच.) ने शिरकत की। स्कूल प्रबंधन द्वारा उनका स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाएं श्रीमती पूजा और नेहा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य, सी.एच.सी. अधीक्षक डा. चन्द्रभान राम, डा. शिव गुप्ता, विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता डी.पी. श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, अकिंत पाण्डे, सरफराज सिद्दीकी, मुकेश श्रीवास्तव और रिआन इंटरनेशनल कॉलेज के प्रबंधक/प्रधानाचार्य परवेश सिंह को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता डी.पी. श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की और टोल-फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि जनपद में बच्चों की विधिक सहायता के लिए ‘लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रेन इन नीड केयर एंड प्रोटेक्शन’ स्थापित की गई है, जो जरूरतमंद बच्चों को सुविधाएं प्रदान करेगी। इसके अलावा महिला पुलिस टीम ने नारी सशक्तिकरण हेतु जागरूकता फैलाते हुए 1090 जैसे विभिन्न टोल-फ्री नंबरों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा फनी डांस, रिलीजस एक्ट, राधा कृष्णा डांस और संस्कार आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने अत्यधिक सराहा।
कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधक अरुण कुमार मोदी, भारत पेट्रोल पम्प नानपारा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक राधेश्याम जायसवाल, पंकज जायसवाल, गौरव जायसवाल, प्रधानाचार्य सुधीर बाबू, अरुणेश शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में शिक्षिकाएं मिस दीपिका, अंजुम खालिक, सौम्या श्रीवास्तव, निवेदिता, श्रृष्टि, दीपाली, अपर्णा आदि का विशेष योगदान रहा।