रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
मा० प्रधानमंत्री ने किया ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, जनपद में हुआ सजीव प्रसारण
बदायूँ सोमवार को एनआईसी सभागार में आईसीए ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंध सहकारिता बदायूं के नेतृत्व में देखा गया।
इफको नई दिल्ली द्वारा सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा किया गया।
्कार्यक्रम में सहकारिता के नए प्रयास जैसे बी पैकस के माध्यम से ग्रामीण जनता को बहुआयामी सेवाएं देने, अन्न भंडारण योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, एफपीओ एवं नैनो यूरिया व नैनो डीएपी पर विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की गई।
बदायूं स्थित एनआईसी सभागार में कार्यक्रम का प्रसारण सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता क्षेत्र प्रबंधक इफको सहित जनपद के अग्रणी सहकारिता से जुड़े व्यक्तियों एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक आदि ने देखा।