रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच के अंतर्गत स्थित शंकर इंटर कॉलेज में अपर निदेशक अभियोजन देवी पाटन क्षेत्र, गोंडा, वीरेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान, विशेष रूप से बच्चों और बच्चियों से संवाद करते हुए मिशन शक्ति के तहत शासन और उच्चाधिकारियों द्वारा जारी आदेशों और निर्देशों की जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। टोल-फ्री नंबर जैसे 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 और साइबर अपराध के लिए 1930 की जानकारी भी दी गई, ताकि कोई भी व्यक्ति तुरंत मदद ले सके।
शिविर में बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई, ताकि उनकी सुरक्षा और कानूनी सहायता की आवश्यकता को समझा जा सके।
कार्यक्रम का सफल संचालन शंकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव और उनकी टीम द्वारा किया गया। इस मौके पर अभियोजन विभाग से निर्मल यादव, देवेश चंद्र त्रिपाठी और तबस्सुम, साथ ही कोतवाली नानपारा से प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, म.oउ.oनि. कल्पना सिंह, उ.oनि. रवि कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद थे।
यह कार्यक्रम महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।