रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के दृष्टिगत स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से चलाया गया जागरुकता अभियान
23/10/2024 मवई अयोध्या – थाना मवई अयोध्या पुलिस नें मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के दृष्टिगत स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से चलाया जागरुकता अभियान,छात्राओं द्वारा नाटक/नृत्य/कविताओं के माध्यम से विभिन्न हेल्पलाइन एवं सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु चलायी गयी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बलवन्त एवं क्षेत्राधिकारी रुदौली श्री आशीष निगम के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष मवई श्री संदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना मवई अयोध्या पुलिस की महिला सशक्तिकरण टीम महिला उपनिरीक्षक पल्लवी श्रीवास्तव,महिला उपनिरीक्षक आयुषी पाल, महिला उपनिरीक्षक संगीता, उपनिरीक्षक शिवम सिंह, कांस्टेबल प्रवेन्द्र प्रताप द्वारा श्री लालाराम आदर्श इण्टर कालेज व श्री साहब सरन स्मारक प्रा0 आई० टी० आई०,नरौली बाजार रुदौली अयोध्या में मिशन शक्ति फेज-5 के दृष्टिगत सरकार द्वारा महिलाओ हेतु चलायी गयी विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी, एवं स्कूली छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति के द्वारा लोगों को भी विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबर के बारे में अवगत कराया गया,स्कूल में अपनी-अपनी कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय द्वारा ट्राफी देकर उत्साहवर्धन किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उनके उज्जव्वल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं दी गयीं, इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर राकेश यादव, रेनू ,प्रधानाध्यपक राकेश शर्मा, निशा श्रीवास्तव, अध्यापिका पूनम अवस्थी, दीपती वैश,रोशनी,प्रतिभा आदि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल छात्राएं दुर्गा माता स्तुति अंजलि,गुड टच-बैड टच- अनन्या शर्मा,उन्नति यादव,वर्तिका,आमिना बानो,स्वाति,आरजू,नारी-शक्ति- शिवांशी मौर्या, पूजा यादव, जिया,रितु, जैनब, सौम्या,रिदा,आरजू,प्ले-1090 सुफिया,छाया,वीना,मानसी,सलोनी,काम्या,सेव गर्ल चाइल्ड- जिक्रा खान,शाबरीन बानों, सदफ खान,अमीना बानों,साक्षी यादव,कोमल है कमजोर नहीं श्रेया,पुष्पा,अंजलि,निराली,आकांक्षा,शीला आदि मिशन शक्ति जागरुकता मिशन में शामिल रहे। ।