रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
पं. किशोरी लाल मिश्र की अष्टम पुण्यतिथि पर गत वर्ष की भांति आवास विकास में सुमिरन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया
बदायूँ 22/10/2024 कवि हृदय एवं आदर्श शिक्षक रहे स्मृतिशेष पं. किशोरी लाल मिश्र की अष्टम पुण्यतिथि पर गत वर्ष की भांति आवास विकास में सुमिरन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के कविगणों द्वारा उनको श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ बदायूँ की शायरी को वैश्विक पटेल पर ले जाने वाले दिवंगत शायर फहमी बदायूनी को भी खिराजे अकीदत पेश की गई।
काव्य गोष्ठी के प्रारंभ में गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे भक्ति एवं श्रृंगार के वरिष्ठ कवि महेश मित्र द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात आचार्य गुरु चरण मिश्र एवं उनके पारिवारिक जनों द्वारा उपस्थित कविगणों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ गीत कार डॉ अरविंद धवल, गीत– ग़ज़ल का सुपरिचित नाम कुमार आशीष ,सामाजिक संवेदनाओं पर उत्कृष्ट सृजन करने वाले भारत शर्मा, मुक्तक सम्राट भूराज सिंह, गजलकार भारतेंदु मिश्र, रजनीश मिश्रा ,मृगांक मिश्र ,कल्पना मिश्रा ,अपूर्वा मिश्रा,आदि ने भावपूर्ण रचनाएं प्रस्तुत कीं।गोष्ठी का संचालन अभिषेक अनंत के द्वारा किया गया।