रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
हसनामऊ मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,
04/10/2024 मवई अयोध्या – शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन गुरुवार को रूदौली क्षेत्र के ग्राम हसनामऊ में मां कोटहीन देवी मंदिर परिसर में ग्रामीण इलाकों से लोगों ने पहुंचकर मंदिर पर दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। मंगला आरती के साथ देवी मंदिरों में दर्शन का क्रम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,जिससे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बन गया।
मां के दरबार में भक्तों की भीड़
इसके अलावा, मां कामाख्या देवी परिसर में दर्शन पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मां दुर्गा जी के मंदिरों पर भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे।
इस मौके पर जगह-जगह भजन कीर्तन और अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया। नवरात्रि के पहले दिन लोग अपने घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कलश स्थापित कर देवी मां की नौ दिवसीय आराधना की शुरुआत कर चुके हैं। आज सुबह से शाम तक कलश स्थापना का मुहूर्त है, जिससे श्रद्धालुओं में एक खास उत्साह देखने को मिल रहा है।
नवरात्र की शुरुआत के साथ ही विभिन्न स्थलों पर पंडाल बनाने का कार्य भी जोर पकड़ चुका है।