Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 34 ग्राम स्मैक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 34 ग्राम स्मैक

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल 

संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 34 ग्राम स्मैक

 

दिनांक 21अगस्त 2024 को समय लगभग 21:30 बजे दिलीप कुमार उप कमांडेंट 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बहराइच-। के निर्देशन में सीमा चौकी रुपैडिहा के कार्मिको तथा उ.प्र. पुलिस रुपैडिहा के साथ एक संयुक्त गश्त निकाली गयी। गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/05 से लगभग 03 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में ग्राम गंगापुर मोड़ पर आने जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की तलाशी कर रही थी तभी बाबागंज की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आ रहा था अचानक गस्ती दल को देखकर गंगापुर गाँव की तरफ मोटर साइकिल घुमाकर भागने लगा। शक होने पर गस्ती दल द्वारा भागते हुए व्यक्ति का पीछा कर करीब 1.5 किलीमीटर पर जाकर घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता तथा भागने का कारण पुछा गया तो व्यक्ति ने अपना नाम-आलोक सिंह, पुत्र- राजकुमार सिंह, उम्र- 29 वर्ष, निवास ग्राम नारैनापुर,थाना रुपैडिहा जनपद- बहराइच बताया। अभियुक्त ने भागने का कारण बताया की मेरे पास स्मैक है जिसको नेपाल बेचने जा रहा था तथा पकडे जाने के डर से भाग रहा था। पकडे गए व्यक्ति की सहायक कमांडेंट बासुकी नन्दन पाण्डेय, समवाय प्रभारी रुपैडिहा के समक्ष जामा तलाशी ली गयी तो आलोक सिंह के पास 34 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। बरामद 34 ग्राम स्मैक तथा मोटर साइकिल (UP-44AH-3794) के साथ अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना-रूपैडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गयाा। गश्त दल में एसएसबी के नि./सा.-कुमार ऋतुराज, मुख्य आ./सा-मोहित कुमार, आ./सा- विश्वजीत कुमार, दिनेश कुमार, अनुज कुमार, आ./चालक-सुरेश कुमार तथा स्वान नं.779 डक्सटर तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक- जितेश कुमार सिंह, विजय कुमार , मुख्यआ./सा- धीरेन्द्र यादव, राम आशीष वर्मा, आ./सा- जय चंद गौंड, राहुल सिंह-I,राहुल सिंह-II कुल 13 कार्मिक शामिल रहे।

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि अवैध आवागमन, बढती तस्करी को मध्यनजर रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। हमारे जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं एवं नशे पर अंकुश लगाने हेतु आम जन मानस से भी सहयोग की अपेक्षा है

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply