Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – मुस्लिम युवती से राखी बंधवाकर दरोगा रणजीत यादव ने दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – मुस्लिम युवती से राखी बंधवाकर दरोगा रणजीत यादव ने दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

 

मवई अयोध्या – मुस्लिम युवती से राखी बंधवाकर दरोगा रणजीत यादव ने दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश

 

“रंजिशे मिट जायेंगी, नफ़रतें हो जायेंगी फना!

तेरी ईद मै मनाऊँ,मेरी होली तू मना!!”

भाई बहन के प्रेम में कब जाति पांती ये आया!

 

तेरे अल्लाह ने नहीं,मेरे ईश्वर ने नहीं तो किसने ये भेद बनाया!!

19/8/2024 रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में नियुक्त सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने मुस्लिम युवती शबीना खातून से अपने कलाई पर राखी बंधवाकर हिन्दू मुस्लिम एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। शबीना खातून थाना मवई क्षेत्र से लगभग 65 किलोमीटर की यात्रा करके अपने भाईयों रिहान,बिलाल,मो0 खान और अरशलान के साथ पुलिस लाइन अयोध्या स्थित रणजीत के आवास पर राखी और मिठाई लेकर पहुँची। सुपरकॉप दरोगा रणजीत यादव को पहले चंदन लगाया, फिर उनकी कलाई पर अपने हाथों से राखी बांधकर मिठाई खिलाई। भाई रणजीत यादव ने अपनी मुँहबोली बहन को मिठाई खिलाने के साथ ही रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए राखी का उपहार देकर विदा किया। पिछले पांच वर्षों से शबीना रणजीत यादव की कलाई पर राखी बांधती है। स्काउट गाइड ट्रेनर अंशिका सिंह और आर्टिस्ट शिवानी शर्मा ने भी रणजीत की कलाई पर राखी बांधी। जौनपुर से मुंहबोली बहन अन्नपूर्णा तिवारी,गोरखपुर से सपना शर्मा,हरियाणा से सृष्टि गुलाटी,मेरठ से ईहा और एशल ने डाक द्वारा राखी भेजी है। खाकी वाले गुरूजी के नाम से चर्चित दरोगा रणजीत यादव जयसिंहपुर वार्ड की मलिन बस्ती में भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए बच्चों को सहायता देते हैं!

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – ग्राम पंचायत नव्वागाँव में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, पंचायत भवन विद्यालय बाउंड्री वाल खड़ंजा इंटरलॉकिंग की जांच कब?

ग्राम पंचायत नव्वागाँव में विभिन्न निर्माण कार्यों में अनियमितताएं और मानकविहीनता की झलक स्पष्ट हैं। …

Leave a Reply