Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जनप्रतिनिधियों व डीएम ने शहीद के परिजनों को सौंपे 50 लाख रुपए के चेक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जनप्रतिनिधियों व डीएम ने शहीद के परिजनों को सौंपे 50 लाख रुपए के चेक

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

जनप्रतिनिधियों व डीएम ने शहीद के परिजनों को सौंपे 50 लाख रुपए के चेक

बदायूँ 03/08/2024 देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए बदायूं के ब्लॉक इस्लामनगर के ग्राम सभानगर के वीर सपूत मोहित राठौड़ के परिजनों से मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गत दिनों दूरभाष पर वार्ता की गई थी। मा0 मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों व डीएम ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए के चेक सौंपे तथा शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शहीद के परिजनों से वार्ता कर उनको आश्वस्त किया कि दुख इस घड़ी में शासन व प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है।


उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बदायूं के वीर सपूत मोहित राठौड़ ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपना बलिदान दिया है, जिसको देश हमेशा याद रखेगा।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए के चेक शनिवार को सौंपे गए हैं। उन्होंने बताया कि इन 50 लाख रुपयों में से 15 लाख रुपए का चेक शहीद के पिता को तथा 35 लाख रुपए का चेक शहीद की धर्मपत्नी को दिया गया है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा दुर्विजय सिंह शाक्य भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बिल्सी विधायक हरीश शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply