Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / पत्रकार समाज कल्याण समिति का पांचवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पत्रकार समाज कल्याण समिति का पांचवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज 

पत्रकार समाज कल्याण समिति का पांचवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

दिनांक -02-08-2024 गोंडा  शुक्रवार को सिंचाई विभाग डाक बंगला में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता, जिला प्रभारी ए आर उस्मानी समेत अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर केक काटा और पत्रकार समाज कल्याण समिति के पांचवें स्थापना दिवस के साथ ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान सिंह बघेल के जन्मदिन की खुशियां साझा की। सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष को उनके जन्मदिन एवं संगठन के स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने पत्रकारों की एकता पर बल दिया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की एकता बहुत जरूरी है। संगठन से अलग हटकर पत्रकारों के हित में लोगों को एक प्लेटफार्म पर इकट्ठा होने की जरूरत है। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि जहां पत्रकारों के मान-सम्मान की बात होगी, वहां हम सभी एक साथ खड़े मिलेंगे। यही वक्त की नजाकत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी ए. आर. उस्मानी व संचालन राकेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष खुशबू कनौजिया, अनिल यादव भी मौजूद रहे। इनके अलावा पत्रकार समाज कल्याण समिति के सुनील तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, अमित कुमार गर्ग, आशीष त्रिपाठी, गौरव यादव, ऋषभ मिश्रा, शालू कनौजिया, खुशबू कनौजिया, जगत अग्रवाल, अशोक पाठक, डीएन शुक्ला, सरोज मौर्या, आनंद यादव, प्रवीण मिश्रा, सुरेश मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, महबूब अहमद, अनिल यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे जिला प्रभारी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply