रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नया मोबाइल एवं रिचार्ज का पैसा दिया जाए -राजेश सक्सेना
बदायूँ 28/07/2024 अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले मालवीय आवास ग्रह बदायूं पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोर् श्री गुप्ता ने कहा कि आम बजट में भी केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री बहनों के लिए ₹1 की भी बढ़ोतरी नहीं की है । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नया मोबाइल अच्छी कंपनी का दिया जाए । एवं रिचार्ज का पैसा प्रतिमाह दिया जाए । क्योंकि सरकार सभी कार्य ऑनलाइन मोबाइल पर करा रही । इस मौके पर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी महोदया के माध्यम से प्रेषित किया गया ।जिसमें प्रमुख मांग आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का वेतन ₹ 18000 रुपए किया जाए । नया मोबाइल एवं रिचार्ज का पैसा दिया जाए ।पंजीकृत लाभार्थियों के अनुसार राशन उपलब्ध कराया जाए । शासन द्वारा ट्रांसफर हुए मुख्य सेविका एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को तत्काल कार्य मुक्त किया जाए । इस अवसर पर खजाना देवी ,शोभा वर्मा , निशा सक्सेना , लक्ष्मी देवी, दान कुमारी , वंदना सक्सेना , सुमन देवी ,सुमन लता , लीला , विमलेश कुमारी ,रेखा , कमलेश , प्रेमवती , किरन देवी ,सर्वेश कुमारी ,सुमन शर्मा ,महेश कुमारी चौहान , मोहिनी शर्मा ,चांदनी , चाँद बी , आदि लोग मौजूद रहे । संगठन की अगली बैठक महीने के अंतिम रविवार को होगी ।