रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ
आज दिनांक 27-07-24 को क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर एवं क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर की टीम (38-27) कुल 11 प्वांइटस एवं पुरूष वर्ग में क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी की टीम (31-23) कुल 08 प्वांइटस से विजयी रही। फाइनल मैच से पहले केन्द्रीय विद्यालय नानपारा के बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अजीत प्रताप सिंह डी.एफ.ओ. बहराइच एवं कपिलदेव त्रिपाठी कस्टम अधिकारी उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता में सीमांत मुख्यालय स.सी.बल. लखनऊ के अंतर्गत आने वाली वाहिनियों एवं दोनों क्षेत्रक मुख्यालय से 01-01 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान महिला व पुरूष वर्ग के 07-07 मैच खेले गये। क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी अंतर्गत अंतर-वाहिनी पुरूष व महिला कबड्डी में 42वीं वाहिनी विजयी रही जबकी क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर अंतर्गत अंतर वाहिनी पुरूष वर्ग में 43वीं वाहिनी एवं महिला वर्ग में 50वीं वाहिनी ने जीत दर्ज किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढाने के लिए प्रमोद कंवर, संदीक्षा अध्यक्षा, गंगा सिंह उदावत, कमांडेंट 42वीं वाहिनी, कैलाश चंद रमोला कमांडेंट 59वीं वाहिनी, केन्द्रीय विद्यालय नानपारा के अध्यापक/ अध्यापिका एवं प्यारे बच्चे, मिडिया कर्मी, दोनों वाहिनीयों के राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारीगण ,अन्य बलकर्मियों के साथ-साथ बल कार्मियों के परिवारजनों की भी सहभागिता रही।
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में विजयी व रनर अप रही टीमो को संदीक्षा अध्यक्षा द्वारा मेडल पहनाकर तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। पुरूष वर्ग के विजयी व रनर अप रही टीमो को कमांडेंट 42वीं व 59वीं वाहिनी द्वारा मेडल पहनाकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त प्रतियोगिता के निष्पक्ष व सूचारू रूप से संचालन हेतु रेफरी टीम में AKFI के श्री संतोष कुमार सिंह (अंपायर), आशीष कुमार सिंह (स्कोरर), कुशमेंद्र सिंह (रेफरी), रश्मि सिंह (रेफरी), बहराइच बेसिक के दिलीप वर्मा (रेफरी), अरूनन्जय सिंह (लाइन मैन), सत्य पाल यादव (लाइन मैन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।