Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सुचिता, सफाई व स्थायित्व पर कार्य करें सभी ईओ : डीएम धार्मिक स्थलों व पौराणिक स्थलों का होगा जीर्णोद्धार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सुचिता, सफाई व स्थायित्व पर कार्य करें सभी ईओ : डीएम धार्मिक स्थलों व पौराणिक स्थलों का होगा जीर्णोद्धार

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

सुचिता, सफाई व स्थायित्व पर कार्य करें सभी ईओ : डीएम धार्मिक स्थलों व पौराणिक स्थलों का होगा जीर्णोद्धार

बिना अनुमति छुट्टी पर गए तीन अधिशासी अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

बदायूँ 27/07/2024 जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में नगर पालिका व पंचायतों में वंदन योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों से सुचिता, सफाई व स्थायित्व पर कार्य करने के लिए कहा। बैठक में डीएम द्वारा बिना अनुमति छुट्टी पर गए सखानूं, गुलड़िया व ककराला के अधिशासी अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि पुराने धार्मिक स्थलों व पौराणिक स्थलों के जीर्णांद्धार का कार्य कराया जाना है जिसके लिए 21 नगर पालिका व नगर पंचायतों में से 18 की डीपीआर प्राप्त हो गई है जबकि उझानी, उसावा व कुंवर गांव की डीपीआर अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए आगामी 31 जुलाई तक डीपीआर जमा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिशासी अधिकारी आदेशों के अनुपालन में अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें।
जिलाधिकारी ने वसूली में अपेक्षित सुधार करने के लिए कहा। उन्होंने साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने तथा वेंडिंग व नॉन वेंडिंग जोन को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य कराए जाएं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने बताया कि प्रत्येक नगर पालिका व नगर पंचायतों से धार्मिक स्थलों व पौराणिक स्थलों के जीर्णाद्धार का कार्य कराया जाना है, जिसके लिए शासन स्तर से इस सम्बंध में प्रत्येक नगर पालिका व पंचायत से दो करोड़ रुपए तक की धनराशि के कार्यां की डीपीआर मांगी गई है। उन्होंने बताया कि प्राप्त सभी डीपीआर में से उत्कृष्ट दो डीपीआर को शासन को भेजा जाएगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply