Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – येलो डे पर छात्रों ने जाना पीले रंग का महत्व 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – येलो डे पर छात्रों ने जाना पीले रंग का महत्व 

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मवई अयोध्या – येलो डे पर छात्रों ने जाना पीले रंग का महत्व 

 

अयोध्या – विकास खंड मवई में स्थित पीस कॉन्वेंट स्कूल में दिन शनिवार को येलो डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पीले रंग के परिधानों में सजे प्ले ग्रुप से लेकर क्लास 8 तक के बच्चों को इस रंग की बारीकियों व खूबियों के बारे विद्यायल के प्रबंधक मोहम्मद राशिद खां द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस पीले रंग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह सनातन धर्म के लिए बड़ा महत्व रखता है, वही वैज्ञानिक दृष्टि से पीला रंग, लाल और श्वेत कणिकाओं का विकास होता है।इसके साथ ही मानव जीवन के लिए सदोपयोगी है। सुबह से ही पीस कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने इस कार्यक्रम के लिए विशेष परिधान सिलाए और पीले खाद्य पदार्थ भी लाकर कार्यक्रम की सुंदरता को बढ़ाया, और खूब मस्ती की। इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या ओम लता सागर,व विद्यायल की वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका रस्तोगी के दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या ओम लता सागर ने बच्चों के बीच पीले रंग का गुब्बारा वितरण कर किया। उन्होंने इस डे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पीले रंग की खूबियाें और इसके महत्व की जानकारी देने के लिए विद्यालय में येलो डे कार्यक्रम का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में पीले रंग का संबंध गुरु बृहस्पति से माना गया है। जो हमारे जीवन में सुलभ मार्ग प्रशस्त करते हैं। विज्ञान के दृष्टिकोण से भी यह रंग मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है। उन्होने कहा कि सूर्य के चमकदार और तेज किरणें भी पीले होते हैं। यह रंग स्वभाव से गर्म और ऊर्जा पैदा करने वाला होता है। इससे पाचन तंत्र, रक्त संचार और आंखें प्रभावित होती हैं। इस रंग के अंदर मन को बदलने की क्षमता होती है और यह जीवन में शुभता का प्रतीक है। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका रस्तोगी ने बताया कि यह रंग नकारात्मक विचार खत्म कर उत्साह का संचार करता है। इस रंग से ज्ञान की प्राप्ति होने के साथ कुविचार दूर होते हैं। सनातन धर्म में पूजा-पाठ के दौरान इसका प्रयोग अनिवार्य माना जाता है। उन्होंने बताया कि पीला रंग खुशहाली,सक्रियता, संजिदगी, सामर्थ्य, हर्षौल्लास, सामाजिकता,का प्रतीक माना गया है। इस मौके पर उन्होंने पीले रंग के महत्व पर बच्चों को बहुत सी जानकारी दी। इस खास मौके पर विद्यायल के शिक्षक/शिक्षिकाए व बच्चें मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply