Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – सब्जियों के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – सब्जियों के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

मवई अयोध्या – सब्जियों के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

 

26/7/2024 अयोध्या  – इन दिनों क्षेत्र में सब्जियों के दामों ने रसोई का बजट ही बिगाड़ कर रख दिया है एक माह से लगातार सब्जियों के दामों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। अगर बारिश नहीं होती है तो आगामी दिनों में सब्जियों के भावों में और बढ़ोतरी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।सब्जियों के दामों में एकदम से इतना उछाल आया है कि मध्य वर्गीय परिवारों के लिए हरी साग सब्जी खरीद कर खाना मुश्किल होता जा रहा है।

क्षेत्र की बाज़ारों में पहले टमाटर का दाम 50 रुपए प्रति किलो था, जो अब 100 से 120 रुपए किलो बिक रहा है।प्याज 50 से बढ़कर 60 रुपए किलो हो गया है और भिंडी अस्सी रुपए प्रति किलो थी जो अब 100 किलो में बिक रही है। वहीं करेला पहले 30 रुपये में था जो इस समय 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बैंगन पहले 50 रुपए किलो बिक रहा था जो बुधवार को 80 रुपए किलो में बिक रहा है।परवल पहले 15 रुपए थी बुधवार को 60 रुपए किलो बिक रही है। जबकि कद्दू का दाम 30 से बढ़कर 40 रुपए किलो हो गया है, गोभी 30 रुपए किलो थी जो बुधवार को 40 रुपए में बिक रही थी यही नहीं आलू के दाम तो 20 रुपए से बढ़कर 30 से 40 हो गया है और तोरई 30 से बढ़कर 40 रुपए किलो मिल रही है.इतना ही नहीं, नींबू और मिर्ची के दामों में भी बढोत्तरी हुई है।

 

*्सब्जियों के दाम बढ़ने से जनता बेहाल

 

ग्राम सभा नेवरा निवासी लियाकत अंसारी ने बताया कि सब्जियों के दाम इस समय इतने महंगे हो गए हैं कि सब्जियां भी खरीदने के लिए सोचना पड़ता है, सब्जियों के दाम बढ़ने से घर का बजट पर असर पड़ रहा हैं। एक ग्रहणी ने बताया कि सब्जियों के इतने महंगे दामों ने रसोई को भी सुना कर दिया है। ग्रहणी ने बताया कि सब्जियां महंगी हो जाने की वजह से पहले 200 रुपये की सब्जियों में एक हफ्ता निकल जाता था, लेकिन अब 500 रुपए में इस समय केवल तीन दिन की ही सब्जी आ रही है। वहीं बाबा जुबेर अहमद ने भी कहा कि बेतहाशा सब्जियों के दाम बढ़ने से घर के बजट को हिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि आज सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में लोगों के दस्तरख्वान भी सुने सुने दिखाई देते है।

सब्जी विक्रेता वारिश अली ने बताया दाम बढ़ने कारण

क्षेत्र के सब्जी विक्रेता वारिश अली ने बताया कि पहले जुलाई की तपिश व लू और अब इस समय हुई बारिश की वजह से हरी सब्जियों के खेतों में ही खराब होने से सब्जियों की आवक बहुत कम हो गई है। वारिश अली ने बताया की सब्जियों की डिमांड और सप्लाई में अंतर से कीमतों में यह बढ़ोतरी आई है वहीं सब्जियां लाने वाली बड़ी मंडियों में भी सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। वहीं बारिश की वजह से कुछ सब्जियां पालक, भिंडी, लौकी, धनियां और शिमला मिर्च जल्दी खराब हो जाते हैं। इसी लिए हरी सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply