रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
125 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को एसएसबी 42वीं वाहिनी ने किया गिरफ्तार
दिनांक 20.07.2024 को समय लगभग 15:30 बजे 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बहराइच-। के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देशन में सीमा चौकी रुपैडिहा के कार्मिको द्वारा प्राप्त मुखविर सूचना के आधार पर उ.प्र. पुलिस रुपैडिहा के साथ एक संयुक्त गश्त निकाली गयी गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/09 से 04 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र मे रुपैडिहा में एक युवक कुटिया मोड़ के पास पड़ने वाला बाग़ में एक पेड़ के नीचे एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखाई दिया। गस्ती दल को देख कर भागने लगा इतने में गस्ती दल के एक जवान ने उसे पकड़ लिया गया। नाम पता पूछते हुए यहाँ बैठने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम- अनवर अली उम्र- 32 वर्ष पिता-अक्तर अली, ग्राम पुरैना फुलटेकरा ,वार्ड न. 21 नेपालगंज,राष्ट्र नेपाल बताया। कि साहब मेरे पास 125 ग्राम स्मैक है जिसे में बेचने आया हूँ और यह पर एक काले मोटे रंग के आदमी का इंतजार कर रहा हूँ जिसे में पहचानता हूँ लेकिन उसका नाम पता नही जानता हूँ इसके बदले मुझे कुछ पैसे मिलने वाले हैं। जिससे में अपना जीवन व्यापन करता हूँ
बरामद 125 ग्राम स्मैक साथ अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपैडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया। गश्त दल में एसएसबी के नि./सा.-कुमार ऋतुराज ,सहा.उप निरीक्षक बिप्लब कुमार घोष ,आ./सा. दिनेश कुमार, ,विश्वजीत कुमार, संजीत बर्मन तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक- विजय कुमार,राम गोविन्द वर्मा , मु.आ. सा.-मुलायम यादव ,धीरेन्द्र प्रताप सिंह, आ./सा- संदीप चौहन, भरत यादव कुल 12 कार्मिक शामिल रहे।
42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसमे हमारे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं।