रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
42वीं वाहिनी में स्थित बचाव व राहत दल द्वारा कैलाशपुर डैम क्षेत्र में बच्चों, महिलाओं व युवाओ सहीत कुल 131 ग्रामीणों का रेस्क्यू किया गया है।
क्षेत्राधिकारी नानपारा के मांग पर 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बहराइच-। के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देशन में 42वीं वाहिनी में स्थित बचाव व राहत दल को निरीक्षक सामान्य भास्कर कुमार के नेतृत्व में कुल 20 कार्मिकों को बाढ राहत उपकरणों के साथ दिनांक 19/07/24 को 2200 बजे बचाव व राहत कार्य हेतु थाना सुजौली कैलाशपुर डैम क्षेत्र के लिए रवाना किया गया था। बचाव व राहत दल दिनांक 20/07/24 को 00:15 बजे घटना स्थल पर पहुंच गयी थी। घटनास्थल पर विस्तृत जानकारी एकत्रित किया गया, जिसमें पता चला की स्थानीय ग्रामीण खेती करने हेतु घाघरा नदी के बीच बने टापू पर गये थे जहां डैम से पानी एकाएक छोड़े जाने के कारण ग्रामीण नदी के बीच फंस गये और उनकी जान को खतरा हो गया। हालात का जायजा लेने के उपरांत दो बोट को नदी में उतार कर आपरेशन लांच किया गया जिसमें गांव प्रधान, प्रधान के भाई व पुलिस के रिप्रेजेंटेटिव गाइड के रूप मे सवार थे। अंधेरा होने के कारण रात को बचाव कार्य में सफलता नहीं प्राप्त हो सकी। अगली सुबह 03:00 बजे पी.ए.सी. , एस.डी.आर.एफ., एन .डी.आर. एफ. भी बचाव कार्य हेतु घटनास्थल पर पहुंची।
प्रात: 05:00 बजे जिलााधिकारी व पुलिस अधीक्षक बहराइच की उपस्थिति में एस.एस.बी., पी.ए.सी., एस.डी.आर.एफ. व एन.दी.आर.एफ. द्वारा बचाव कार्य शुरू किया गया जिसमें बच्चों, महिलाओं व युवाओ सहीत कुल 131 ग्रामीणों का रेस्क्यू किया गया है। ए.डी.एम. संजय कुमार के आदेश से बचाव व राहत कार्य 10:50 बजे समाप्त हुआ।
कमांडेंट 42 वीं वाहिनी ने बताया की किसी भी आपदा की स्थिति में एस.एस.बी. बचाव व राहत दल 24 घंटों आम जनमानस की सेवा, सुरक्षा हेतु तत्पर है।