Breaking News
Home / अयोध्या / यूपीएससी की परीक्षा में 5वीं रैंक पाकर सौरभ ने लहराया परचम!
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

यूपीएससी की परीक्षा में 5वीं रैंक पाकर सौरभ ने लहराया परचम!

रिपोर्ट आशीष सिंह 

 

यूपीएससी की परीक्षा में 5वीं रैंक पाकर सौरभ ने लहराया परचम!

 

बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र के लालूपुर गांव निवासी सौरभ चतुर्वेदी ने यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) पद पर चयनित होकर परिवार का नाम रोशन किया। सौरभ ने पूरे देश मे पांचवी रैंक हासिल की। सौरभ की इस सफलता से घर परिवार के साथ ही गांव क्षेत्र के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सौरभ चतुर्वेदी ने अपने पहले ही प्रयास में असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर बने हैं। इनके पिता अखिलेश चतुर्वेदी परिवहन विभाग में कार्यरत हैं। सौरभ ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा नोएडा से हाईस्कूल व 12वीं दिल्ली स्थित एमिटी इंटरनेट स्कूल साकेत से पास की। इसके बाद बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा रांची से 2013 में बीटेक किया। इसके बाद उन्होंने ओरेकल कंपनी में एक वर्ष साफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी भी की। फिर बड़े भाई ऋषभ चतुर्वेदी की प्रेरणा से 2015 से यूपीएससी की तैयारी शुरू किया। इसे लेकर दिल्ली व नोएडा में रखकर तैयारी की। सौरभ के पिता अखिलेश चतुर्वेदी परिवहन विभाग में कार्यरत हैं व लखनऊ में तैनात हैं। माता लज्जा चतुर्वेदी समाजसेविका हैं। बड़े भाई ऋषभ चतुर्वेदी व्यपार करते हैं। बताया कि बड़े भाई ऋषभ चतुर्वेदी व माता लज्जा चतुर्वेदी की प्रेरणा से सफलता अर्जित की है। दोनों ने हर परिस्थिति में मदद करके व हौसला बढ़ाया इसी कारण इस सफलता को पा सके। सौरभ की इस सफलता पर रक्तमित्र / पर्यावरण सैनिक आशीष सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply