बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है।
जहां सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध करवाने का निर्देश है वही बिजली विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही से हफ़्ते भर से ज़्यादा ही समय से अनिश्चित बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है जिसमें नगरवासियों को मुश्किल से 3-4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है।
बिजली आपूर्ति अवरुद्ध के पीछे मुख्य कारण पावर हाउस में स्थित ट्रांसफार्मर है जो की हर क्षेत्र के लिए अलग अलग उपलब्ध है।
रिसिया नगर का ट्रांसफ़ॉर्मर जो की पूरे रिसिया नगर को बिजली उपलब्ध करता है वह ट्रांसफ़ॉर्मर विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही से निर्देश का पालन ना करने की वजह से जल गया है।
ट्रांसफार्मर जलने के पीछे मुख्य कारण शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के हिसाब का पालन न करना है।
छोटा ट्रांसफार्मर जलने के 4 घंटे के अंदर बदलने का निर्देश है वही बड़े ट्रांसफार्मर को शीघ्र अतिशीघ्र बदलने का।
बड़ा ट्रांसफार्मर इतनी जल्दी जलता नहीं है क्योकि उसको उसी हिसाब से बनाया जाता है लेकिन विभाग के कर्मचारियों और जेई के लापरवाही से पिछले हफ़्ते ही ट्रांसफार्मर जल गया ।
परंतु अपनी गलती को छिपाने के लिए जेई और अन्य कर्मचारियों ने इस बात को दबा कर रखा और दूसरे क्षेत्र के ट्रांसफार्मर से पूरे दिन में मात्र 3-4 घंटे ही बिजली उपलब्ध करवाते रहे।
जब भी नगरवासियों के द्वारा विद्युत उपभोक्ता हेल्पलाइन में शिकायत की जाती तो ख़ानापूर्ति के लिए थोड़ी देर में बिजली दूसरे क्षेत्र के ट्रांसफार्मर से दे देते।
जिससे न तो उस क्षेत्र को जहां के ट्रांसफार्मर से बिजली रिसिया नगर को दे रहे और न ही रिसिया नगर को सही से बिजली प्रदान करवा पा रहे है।
इस बिजली विभाग के लापरवाही से पूरा नगर इतनी भयंकर गर्मी में पिछले हफ़्ते से अंधेरे में जी रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश श्रीवास्तव
सीएमडीन्यूज़