Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – मां कामाख्या पुलिस चौकी से चंद्र कदमों की दूरी पर रोड धंसी आवागमन हुआ बाधित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – मां कामाख्या पुलिस चौकी से चंद्र कदमों की दूरी पर रोड धंसी आवागमन हुआ बाधित

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मवई अयोध्या – मां कामाख्या पुलिस चौकी से चंद्र कदमों की दूरी पर रोड धंसी आवागमन हुआ बाधित

 

अयोध्या – मां कामाख्या धाम से शुकुल बाजार व अमेठी मार्ग पर बारिश के चलते सड़क के धसने से आवागमन बाधित हो गया सड़क की मरम्मत न होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। तहसील क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत में कामाख्या मंदिर के निकट बरसात के कारण पुलिस चौकी व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास डामर युक्त सड़क धंस गई है। जिससे मार्ग पर राहगीरों का आवागमन बंद हो गया है। सड़क धसने से मार्ग पर आवागमन बंद होने पर भी संबंधित विभाग के अधिकारी राहगीरों की कठिनाइयों को नजर अंदाज कर रहा है। धसे हुए मार्ग को देखते हुए ऐसा लगता है कि संबंधित विभाग को बंद आवागमन से कोई मतलब ही नहीं है कुछ दिनों पहले विभाग ने जिस पर सिर्फ दिखावे के लिए मिट्टी से पटाई की गई थी। वही अतिथि गृह तक जाने वाले मार्ग की पटरी जगह-जगह से बह गई है जो संबंधित विभाग को दिखाई नहीं दे रहा है रविवार को हुई बरसात में तो मां कामाख्या धाम मंदिर व शुकुल बाजार अमेठी का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। क्षेत्र के लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मार्ग दुरुस्त कराने की मांग उठाई है।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply