Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सिपाही ही बन गए हैं थानेदार जनता को न्याय कैसे मिलेगा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सिपाही ही बन गए हैं थानेदार जनता को न्याय कैसे मिलेगा

रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज 

 

सिपाही ही बन गए हैं थानेदार जनता को न्याय कैसे मिलेगा

हरैया थाना प्रभारी का सरकारी सीयूजी नंबर उनके साथ रहने वाले सिपाही कभी विश्वजीत विश्वकर्मा और कभी पवन यादव नाम के सिपाही फोन को करते है रिसीव करते हैं और नही करवाते प्रभारी निरीक्षक से बात और पूरी बात सुनी बिना फोन काट भी देते हैं फोन काट भी देते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश है कि कर्मचारी ही अपना फोन उठाएं और व्हाट्सएप पर भेजे हुए मैं मैसेज पर भी न्याय दे लेकिन हरैया थाना प्रभारी अपना मोबाइल अपने साथ रहने वाले सिपाहियों को दे देते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 जून 2024 को बस्ती की पुलिस विभाग की एक विशेष टीम ने मोबाइल चोर के बहनोई को पकड़ा था लेकिन हरैया पुलिस वालों की मिली भगत से उसे छोड़ दिया गय

सूत्रों की माने तो हरैया थाना प्रभारी का लंबे समय से तैनाती के राजनीति में पकड़ हो गई है सूत्रों की माने तो करीब 1 साल से हरैया थाना प्रभारी हैं सूत्रों की माने तो कुछ सिपाहियों की कभी भी नहीं लगती बैंक में ड्यूटी सूत्रों की माने भले थाना पर लिखा रहता है कि दलाल प्रवेश वर्जित है लेकिन अगर हरैया थाने का सीसीटीवी कैमरा चेक किया जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगा और बात करें अगर न्याय की तो एक पीड़ित व्यक्ति ढाई महीने से लग रहा अधिकारियों का चक्कर लेकिन पुलिस विभाग को चोर का पता लगने के बावजूद भी उसका मोबाइल उसे नहीं दिला पा रही है

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply