रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
एसएसबी 42वीं वाहिनी ने 40लीटर नेपाली कच्ची शराब व 50 बोतल (300मिलीलीटर) कर्णाली सौफी के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक 04.07.2024 को गंगा सिंह उदावत कमांडेंट 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I के निर्देशन में सीमा चौकी रुपैडिहा के कार्मिकों द्वारा उ०प्र० पुलिस के साथ संयुक्त गश्त निकाली गई। गश्त के दौरान लगभग 21:05 बजे सीमा स्तम्भ संख्या 651/11 के समीप 10 मीटर भारतीय क्षेत्र की ओर दो युवक आ रहे थे जिसमें एक युवक साईकिल पर सफेद बोरी बांधे हुए व दूसरा युवक एक झोले में कुछ वस्तु भरे हुए लेकर आ रहे थे जिन्हें टॉर्च की रोशनी में देखा गया। गश्ती दल को देखकर दोनों व्यक्ति हडबडा गये नजदीक पहुँचकर नाम तथा घबराने का कारण पूछा गया तो एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम जगदीश, उम्र 58 वर्ष, पुत्र- वैजू , नि. ग्राम- गुरचाही, दा.- जौतापुर, थाना-रुपैडिहा, जनपद-बहराइच बताया तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम- मुन्नू प्रसाद गौतम, पुत्र- भगेलू, नि.ग्राम- निविया थाना-रुपैडिहा जनपद-बहराइच बताया उनसे पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने अपने बारे में बताया कि मै नेपाल से सस्ते दामो में कच्ची शराब खरीदकर अपने क्षेत्र में महंगे दामो में बेचकर अपना जीविको-पार्जन करता हूँ मौके पर उपस्थित बल कर्मियों द्वारा नियमानुसार पकड़े गये व्यक्तियो की जमा तलाशी के दौरान पाया कि 8 पाउच में 40 लिटर अवैध कच्ची शराब व 50 बोतल (300मिलीलीटर) कर्णाली सौफी अवैध नेपाली शराब व एक साईकिल बरामद हुआ, बरामद साईकिल सहित कच्ची शराब व अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपैडिहा, जनपद-बहराइच को सुपुर्द किया गया। गश्ती दल में एसएसबी के निरीक्षक सामान्य- कुमार ऋतुराज, सहा. उप. नि.बिप्लब कुमार घोष, आरक्षी सामान्य- यशविंदर, विश्वजीत कुमार तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक-विजय कुमार, सतीश कुमार ,आरक्षी सामान्य- जय चंद गोंड शामिल रहे 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कमांडेंट ने बताया कि अवैध आवागमन, बढती तस्करी को मध्यनजर रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है हमारे जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध तस्करी को पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं।