रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच -I ने भारत नेपाल सीमा पर किया वृहद् वृक्षारोपण
आज दिनांक 04 जुलाई 2024 को गंगा सिंह उदावत कमांडेंट 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के निर्देशन में समवाय संथलिया के साथ-साथ इसके अधीन दोनों सीमा चौकियों जानकी एवं मौलाना पुरवा द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत भारत नेपाल सीमा पर बड़े पैमाने पर पौधे लगाये गये जिसमें बल के जवानो के साथ साथ ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा पौधारोपण किया समवाय प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया तथा साथ हीं बताया गया कि पेड़ वायु मंडल से कार्बन डाइ ऑक्साइड अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं जिससे वायु प्रदुषण कम होता है साथ हीं पेड़ विभिन्न प्रकार के जीव-जंतुओं के लिए आवास प्रदान करते हैं पेड़ों से प्राकृतिक सुन्दरता बढती है। तथा पेड़ लगाने से न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि हमारे समाज के लिए भी लाभकारी है वृक्षारोपण के दौरान फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये गये जिनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेवारी है। यह हमारे पर्यावरण को सुरक्षित और स्वस्थ बनाये रखने का एक महत्त्वपूर्ण कदम है हमें मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए पेड़ हमारे भविष्य की कुंजी हैं।