Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / एसएसबी 42वीं वाहिनी के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के उपलक्ष्य में सीमावर्ती ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु बैनरों, पम्पलेट एवं तिरंगे, के साथ निकाली साइकिल रैली
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एसएसबी 42वीं वाहिनी के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के उपलक्ष्य में सीमावर्ती ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु बैनरों, पम्पलेट एवं तिरंगे, के साथ निकाली साइकिल रैली

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल

एसएसबी 42वीं वाहिनी के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के उपलक्ष्य में सीमावर्ती ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु बैनरों, पम्पलेट एवं तिरंगे, के साथ निकाली साइकिल रैली

दिनांक 26.06.2024 को 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,बहराइच-। के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देशन में “अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस” के तहत सीमावर्ती ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु तिरंगे एवं बैनरों के साथ वाहिनी मुख्यालय से बाबागंज तक साइकिल रैली कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम में 42वीं वाहिनी के 52 महिला एवं पुरुष बल कार्मिकों ने प्रतिभाग लिया 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार सीमा क्षेत्र एवं अपने कार्यक्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है

जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ शामिल है इसी क्रम में आज दिनांक 26.06.2024 को 42वीं वाहिनी के जवानों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व अनिल कुमार यादव उप कमांडेंट द्वारा किया गया। रैली वाहिनी मुख्यालय से राष्ट्रीय राज मार्ग 927 द्वारा बाबागंज होते हुए रामनगर मोड़ पहुची तत्पश्चात वापस वाहिनी मुख्यालय पर समाप्त हुई। रैली के दौरान अंतर्राष्ट्रीय “नशा मुक्त दिवस” को सफल बनाने हेतु बैनर, पम्पलेट, ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरूक किया गया तथा रैली के दौरान देश भक्ति गीतों ,स्लोगन एवं भारत माता की जयकारो से वातावरण गूंज उठा साथ ही “नशा मुक्त भारत अभियान” पखवाड़ा के तहत दिनांक 12.06.2024 से 26.06.2024 तक वाहिनी एवं वाहिनी के सभी सीमा चौकियों के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में सीमावर्ती ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता अभियान, ई-शपथ लेना, रैली, सेमिनार, कार्यशाला का आयोजन किया गया। वाहिनी के कमांडेंट महोदय गंगा सिंह उदावत के द्वारा बताया गया कि नशाखोरी आज समाज की एक विकराल समस्या बन गई है। नशीले पदार्थ चाहे कानूनी हों या अवैध, व्यक्ति और समाज पर समग्र रूप से हानिकारक प्रभाव डालते हैं। इसलिए, नशों से पूरी तरह से बचना महत्वपूर्ण है, न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए।

कार्यक्रम के अंत मे महोदय ने साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी जवानो का उत्साह वर्धन किया एवं धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply