Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / 30 सितंबर तक यदु शुगर मिल करें किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

30 सितंबर तक यदु शुगर मिल करें किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

30 सितंबर तक यदु शुगर मिल करें किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान

बदायूँ : 24 /6/2024 जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते हुए यदु शुगर मिल बिसौली के प्रबंधकों को 30 सितंबर तक किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिए।

जिला गन्ना अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि गन्ने का मूल्य 370 रुपए प्रति कुंतल है। उन्होंने बताया कि यदु शुगर मिल बिसौली द्वारा वर्तमान पेराई सत्र का किसानों को गन्ना मूल्य का 57.50 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है और 42.50 प्रतिशत अवशेष है। जिसके लिए मिल को टाइमलाइन बनाकर प्राथमिकता पर किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान करने का निर्देशित किया गया था जिस पर मिल कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि दि किसान सहकारी मिल शेखूपुर द्वारा वर्तमान पेराई सत्र का किसानों को गन्ना मूल्य का शतप्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पूर्व में चीनी मिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह चीनी बिक्री से प्राप्त धनराशि का 85 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान अवश्य करें।

इस अवसर पर समिति के गन्ना सचिव राजीव कुमार सिंह, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अशोक कुमार, वित्त अधिकारी आई0जी0 राव तथा वरिष्ठ महाप्रबंधक यदु शुगर मिल बिसौली गजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply