Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- सांसद अभिनंदन व सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न, सांसद बोले याद रखना होगा कौन….
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- सांसद अभिनंदन व सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न, सांसद बोले याद रखना होगा कौन….

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव सम्पादक कार्यालय

नानपारा बहराइच – लोकसभा चुनाव 2024 में नवनिर्वाचित सांसद डॉ आनन्द गौंड ने कार्यकर्ताओ का सम्मान किया और कार्यकर्ताओ ने सांसद का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल नानपारा अध्यक्ष आशीष पांडे व वीर चंद्र वर्मा विधान सभा अध्यक्ष ने किया।
पूर्व निवर्तमान सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने कहां की कार्यकर्ताओ ने अथक प्रयास किया है और साफ तौर पर पहले से मत कम हुए है जो कि और भी अच्छे से कार्य करने की आवश्यकता है और विकास को और तेजी मिले। साथ यह भी भविष्य के लिए याद रखें कि किसने रामभक्तो पर गोलियां चलवाई थी।
जिला अध्यक्ष बहराइच बृजेश पाण्डे ने कहां मेरे कार्यकाल का पहला चुनाव था कार्यकर्ताओ ने जीत दिलाकर मान सम्मान बढ़ाया है और कार्यकर्ताओ मतदाताओं के सम्मान का पूरा ध्यान रखा जायेगा साथ ही 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ को बताया साथ ही कहां वृक्षारोपण जरूर करें।
सांसद डॉ आनंद गौंड ने कहां की चुनाव के समय मेरा नही मोदी और योगी का विरोध विपक्षी दलों ने किया जबकि मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास का काम किया है। कार्यकताओं को और मजबूत होने की बात कही। कार्यकर्ताओ से कहां की कौन साथ है और कौन नही सब जानते है। बूथ पर कार्यकर्ताओ और बूथ अध्यक्ष का विरोध था यह याद रखना होगा। पाँच साल बेमिसाल काम करने की बात कही। साथ ही बोले चुनाव जीता तो सम्मान जीता और देश ने विकास जीता। सांसद गौड़ ने कहां माता वैष्णो दर्शनार्थी पर अंधाधुंध फायरिंग आतंकियों द्वारा किया गया यह याद है और रखना होगा। वृक्षारोपण जरूर करें और जहां भी स्थान मिले पेड़ लगाइए। हमारे कार्यकर्ता लगातार जनहित में कार्य कर रहे है। इस कार्यक्रम के दौरान रणविजय सिंह, घनश्याम सिंह योगेश प्रताप सिंह, राघवेंद प्रताप सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, कृपा राम वर्मा, अरविन्द चौधरी, चमन चौरसिया, नागेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव आदि पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply