सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज
गोण्डा –जनपद के कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम रमवापुर श्याम में अवैध तरीके से सागौन पेड़ काटे जाने की खबर प्रमुखता से चलाई थी इस पर आरएफओ पंडरी कृपाल सुशांत के निर्देश पर वन वीट प्रभारी साधुशरण द्वारा विभागीय कार्यवाही प्रचलित थी तथा सम्बन्धित को झाड़ी सफाई व वृक्ष कटान के परमिट हेतु कहा गया था लेकिन ठेकेदार सहित अन्य ने परमिट लेना उचित नहीं समझा और संध्याकाल मे अवैध रूप से 58 वृक्षों को काटकर गायब कर दिया।जिसकी जानकारी वन वीट प्रभारी साधुशरण को हुई तो एफआईआर दर्ज करवाई गई। साधुशरण द्वारा जानकारी दी की विना परमिट के झाड़ी सफाई के साथ 58 वृक्ष प्रतिबंधित काटे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर तीन लोगों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात में वन अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखवाई गई है।वहीं आरएफओ सुशांत ने जानकारी देते हुए कहा कि अवैध कटान के सूचना पर वन वीट प्रभारी साधुशरण के द्वारा 4/10 वन अधिनियम में एफआईआर दर्ज कराई गई है।वृक्ष काटने वाले ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी दी जाती है कि अवैध कटान न करें परमिट लेकर ही वृक्षों को काटे अन्यथा विभागीय कार्यवाही के साथ साथ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।