Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – पीस कमेटी की बैठक संपन्न बकरीद का त्यौहार भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाएं – सी ओ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – पीस कमेटी की बैठक संपन्न बकरीद का त्यौहार भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाएं – सी ओ

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मवई अयोध्या – पीस कमेटी की बैठक संपन्न बकरीद का त्यौहार भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाएं – सी ओ

अयोध्या 14 जून – ईद उल अजहा (बकरीद) के त्यौहार को शान्ति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उददेश्य से मवई व पटरंगा थाना में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए सी ओ रूदौली आशीष निगम ने कहा कि सभी लोग बकरीद का त्यौहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाएं। कोई भी ऐसा काम या फिर नई परम्परा न कायम किया जाय जिसमे अमन चैन में बाधा उत्पन्न होने की आशंका हो।उन्होंने कहा कि कोई भी त्यौहार हो मिलजुल कर मनाने पर उसका आनन्द बढ़ जाता है। बकरीद का त्योहार त्याग और बलिदान का प्रतीक है जिसे आप सभी लोग अकीदत से मनायें। प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी किसी भी कीमत पर होने नहीं दी जायेगी।ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सी ओ ने कहा कि खुले स्थान पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिये न ही कुर्बानी करते समय सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली जाय।पुलिस की इस पर पैनी नजर है। कुर्बानी के बाद मलबे को गड्ढा खोद कर उसमें बन्द कर दें। कुर्बानी स्थल को चारों तरफ पर्दे से बन्द कर दें।थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला व थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने कहा कि बकरीद के त्यौहार पर यदि कोई व्यक्ति अमन चैन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस को अविलम्ब दें ताकि उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा सके।इस अवसर पर तहसीलदार रूदौली राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार रिषु जैन,मौलाना कामिल खाँ,मौलाना सद्दाम,हाफिज अजीमुद्दीन खाँ, हाफिज फुरकान खाँ, मौलाना रमजान, लईक अहमद खां, ग्राम प्रधान पचलो इस्तिखार अहमद,ग्राम प्रधान द्वारिकापुर हिमांशु निषाद, ग्राम प्रधान मवई अब्बास अली,ग्राम प्रधान मांजनपुर राम बरन, मो0 आवेश खां,मुमताज खां गुड्डू, बच्चन खां, मुजफ्फर हसन खां,आतिफ खां आदि लोग उपस्थित थे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply